तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मिर्ज़ापुर।थाना विंध्याचल अन्तर्गत विजयपुर में बिजली चोरी के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये सभी विद्युत उपकेंद्र विजयपुर के अवर अभियन्ता रमन चतुर्वेदी की टीम को चेकिग में पोल से कटिया लगाकर चोरी से बिजली जलाते पाए गए थे।
अवर अभियंता रमन चतुर्वेदी ने बताया कि सहकर्मियों के साथ विजयपुर व अर्गजा पांडेपुरमें चेकिग की गई थी। यहां तौलन पोल से कटिया लगाकर बिजली जला रहे थे। इसी तरह राजकुमार द्वारा कटिया लगाकर बिजली जलाई जा रही थी। नसीम द्वारा मीटर बायपास करके चोरी की जा रही थी।जेई ने बताया कि तीनों पर एफआइआर दर्ज करा दी गई है।तीनों के ऊपर लगभग 3 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। अवर अभियन्ता ने बताया कि लाइन लास रोकने और सस्ती व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली चोरी रोकने का यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर