मीरजापुर- विवाहिता की गला दबाकर कर हत्या के आरोप में सास ससुर पति व ननद पर मुकदमा दर्ज, युवक का घर पर ही फाँसी लटकता मिला

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर जमालपुर थाना क्षेत्र में आज बुधवार को विवाहिता की गला दबाकर हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में आज बुधवार को सुबह  लगभग सवा आठ बजे चन्दौली जनपद के चकिया थाना अन्तर्गत रामपुर कला के निवासी अभिषेक सिंह पुत्र शिवनारायण सिंह  द्वारा स्थानीय थाने में आकर तहरीर दी गयी गई और आरोप लगाया कि आज बुधवार को भोर में  उनकी बहन  प्रिति पटेल उम्र-27 वर्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए  उसके पति नागेश्वर सिंह उसके ससुर शत्रुधन सिंह, पुत्र जुठन सिंह, सास शीला देवी,व ननद साधना सिंह जो स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत औरइया निस्फ के निवासी ने समस्त निवासी पर आरोप लगाया है कि ससुराल में गला दबाकर हत्या कर दिया गया, इस संबंध में   स्थानीय थाना पर मु0अ0स0-66/2020 धारा 498ए,304बी ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की गई पुलिस के अनुसार मृतका का विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ था,व उसके दो पुत्र आरव,व डाक्टर तथा एक पुत्री लाड़ो है।



अपने घर में फांसी पर लटकता हुआ मिला युवक का शव परिजनों में हड़कंप


मीरजापुर।  जमालपुर थाना क्षेत्र युवक की अपने घर में  फांसी पर लटकता हुआ शव मिला जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सांय काल लगभग छः बजे स्थानीय  थाना  क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमालापुर में लगभग अठ्ठाईस वर्षीय- दीपक सिंह पुत्र मुन्ना सिंह  द्वारा पुलिस के अनुसार अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया उक्त सूचना  इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना  पर,थानाध्यक्ष व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की गई



संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING