तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर- ड्रमण्डगज हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा निवासी किशोर मंगलवार की दोपहर में घर से स्नान करने के लिए गांव के ही सपहरा नदी में गया था कि काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद नदी की ओर गये तो किशोर का शव पानी में उतराया मिला। शव को पानी से निकालकर देखा तो किशोर की मौत हो चुकी थी मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
स्थानिय गांव निवासी सैयद अली का पुत्र कैफ (12) मंगलवार की दोपहर में घर से सपहरा नदी में स्नान करने के लिए गया था कि स्नान करते समय नदी के गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया जिससे मौत हो गई काफी देर तक घर वापस नही आने पर परिजन कैफ की खोजबीन करने लगे कि नदी की ओर गये तो देखा की किशोर का शव नदी में उतराया मिला जिस पर किशोर के शव को पानी से बाहर निकालकर घर लेकर आये जंहा पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक किशोर तीन भाईयों में सबसे बडा था परिजनों ने दाहसंस्कार कर दिया।