विश्व जगतजननी माँ विंध्यवासिनी के पावन धाम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (विधायी एवं न्याय मंत्री ) बृजेश पाठक जी ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में टेका मत्था दर्शन पूजन बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा एवं रतन मोहन मिश्र ने कराया उक्त अवसर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र उपस्थित। माननीय मंत्री जी ने वैश्विक महामारी कोरोना से देश वासियों के कल्याण की प्रार्थना किये।
गौरव तिवारी
संवाददाता छानवे