अलवर- अवैध हथियार सहित एक गिरफ्तार।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान

सवांदाता- रमेश प्रजापत, अलवर



अलावड़ा - एसपी तेजस्विनी गौतम डीएसपी दीपक शर्मा व रामगढ़ थाना प्रभारी सज्जन कुमार के निर्देशन पर अलावड़ा पुलिस द्वाराआर्म्स एक्ट के अंतर्गत अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कस्बा अलावड़ा पुलिस चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर के पास एक युवक को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया अलावड़ा निवासी आरोपी इरशाद पुत्र कल्लू मेव को बिना लाइसेंस के अवैध देसी कट्टा लेकर घूमता पाया गया जिसे मौके पर ही देसी कट्टा रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।देसी कट्टा रखने वाले से पुलिस जांच कर रही है कि यह हथियार कहां से लिया गया है।



राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा

I BUILT MY SITE FOR FREE USING