तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान
सवांदाता- रमेश प्रजापत, राजस्थान
रामगढ़, अलवर जिले नई कलेक्टर आनंदी ने गुरुवार को रामगढ़ सीएचसी व कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर आनंदी प्रात करीब 10:00 बजे कस्बा स्थित रामगढ़ अस्पताल पहुंची जिसके पश्चात कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड- सेंटर का निरीक्षण किया। कलेक्टर के सीएससी पहुंचने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हसन अली बीसीएमओ महेश चेतीवाल, उपखंड अधिकारी रेणु मीणा, विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी आदि द्वारा कलेक्टर का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात कलेक्टर ने कस्बा स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहुंचे जिसे फिलहाल प्रशासन द्वारा कोविड- सेंटर बना हुआ है। सेंटर का पूर्ण रूप से कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हसन अली ने बताया कि अभी तक सभी कोरोना के सैंपल कस्बा स्थित सीएचसी में दिए जाते थे परंतु गुरुवार निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा एवं कस्बा स्थित गर्ल्स स्कूल में सैंपल लेने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रेनू मीणा प्रेम शर्मा,चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हसन अली,बीसीएमओ महेश चेतीवाल, उपखंड अधिकारी रेणु मीणा, विकास अधिकारी प्रदीप विरमानी सीओ दीपक शर्मा प्रिंसिपल मनीष वर्मा,एसीबीओ अकबर खान, कॉन्स्टेबल उदय मीना, आस मोहमद आदि मौजूद रहे।