तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान
सवांदाता- रमेश प्रजापत, अलवर
अलावड़ा || आईजी एस सेंगाथर और एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर डीएसपी दीपक शर्मा के निर्देशानुसार रामगढ़ थाना प्रभारी सज्जन कुमार द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना, मूलाराम मीना, दिनेश कुमार की टीम गठित कर चार साल से फरार गौ-तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजा। टीम द्वारा आरोपी रहमान पुत्र अकबर जाति मेव निवासी घटमिका थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफतार कर रामगढ़ न्यायालय में पेश किया न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।गौर तलब है कि 26/12/16 कि रात में पिकअप गाड़ी में 18 गायों को ठूंस ठूंस कर लेजाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कस्बा अलावडा के ग्रामीणों को भनक लगने पर गौ-तस्कर रास्ते में ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे। ग्रामीणों ने अलावड़ा चौकी इंचार्ज को सूचना दी कि हरियाणा के गोतस्कर इस रास्ते से गोकशी के लिए गोवंश को लेकर जाएंगे। इस पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ रात्रि में नाकेबन्दी मैं करीब दो बजे 12 गौवंशों से भरी पिकअप अलावड़ा के शिव मन्दिर मैदान से होकर गुजर रही थी।इसी दौरान पिकअप ग्राम पंचायत के नाले में फंस गई। जानकारी मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य व ग्रामीणों मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पूर्व ही पिकअप को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर एक व्यक्ति भाग गए। वहीं इसके पीछे आ रही 6 गोवंशों से भरी बोलेरो के चालक ने गाड़ी को वापस मोड़ दिया। ग्रामीणों को सामने देख उसने ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया था। बोलेरो में सवार गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव कर भागने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इनमें से एक जने को पकड़ लिया था।
दूसरा गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए थे और ग्रामीणों द्वारा गायों को नीचे उतार पिकअप वाहन में आग लगा दी थी और उसी रात बरवाड़ा गांव के समीप भी गौ-तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए थे वंहा भी ग्रामीणों द्वारा गौतस्करों के वाहन में आग लगा दी थी। अलावडा चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना ने बताया कि इस मामले में दो मुलजिमों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तीसरे फरार मुलजिम को भरतपुर की सेवर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर थाना रामगढ़ लाया गया । कोर्ट के आदेश पर आरोपी को अलवर जेल भेज दिया गया है।
अलावड़ा पुलिस की हिरासत में 4 साल बाद गौ तस्कर।
अलावड़ा 4 साल बाद भी गौ तस्करों की चौकी के सामने पड़ी बेकार गाड़ी।
राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा