तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान
सवांदाता- रमेश प्रजापत, (अलावड़ा / अलवर)
अलावड़ा।कस्बा अलावड़ा में सावन के सोमवार व सोमवती मावस के उपलक्ष में महिलाओं ने घर में ढोल-मंजीरे के साथ भगवान भोलेनाथ व शिव परिवार की महिमा का गुणगान कर भोले बाबा से घर-परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगी।भोलेनाथ के भजनों में घर का आंगन गूंज उठा।महिलाओं ने भोले की भक्ति की ऐसी धुन सवार हुई कि भजनों पर घंटों तक नृत्य किया तो सखी सहेलियों ने ढोलक की थाप, मजीरे व तालियों से भक्ति के इस माहौल में और रंग घोल दिया।महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कीर्तन के समापन पर सामूहिक आरती हुई और उसके बाद सभी को प्रसाद का वितरित किया गया।।भजन-कीर्तन में बबीता,सरोज, विद्या,रामा, सावित्री, लीलावती, कविता, सविता,मूली,संतोष, सहित आदि महिलाएं शामिल रहे।
अलावड़ा घर के आंगन में ढोल मजीरा बजाकर नृत्य करती महिलाएं।
राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा