अलवर- मौसम की बेरुखी से बर्बाद हुई फसलें बरसात कम होने से चिंतित हैं किसान, बिना बारिश के मुरझाने लगी फसले।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान

सवांदाता- रमेश प्रजापत, राजस्थान



अलवर (अलावड़ा)- पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें मुरझाने लगी हैं। फसलों की स्थिति देख किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं। गांव के किसानों ने बताया कि।बारिश का मौसम खत्म होने को लेकिन अच्छी बारिश अभी तक नहीं हुई। अच्छी बारिश न होने से खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें सूखने लगी हैं। फसलों को सूखती देख कुछ किसान तो ट्यूबवैलों से खेतों में ज्वार,बाजरे सहित अन्य फसल की सिंचाई कर रहे हैं।ऐसी स्थिति में खेतों में खड़ी खरीफ की फसल चौपट होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। बारिश नहीं होने से खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं। गर्मी से झुलसकर ज्वार,तिलहन,बाजरा सहित आदि की फसलें सूख रही हैं। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा बारिश नहीं होने से आने वाली रबी फसल की बोवनी होने में भी किसानों को मुश्किल दिखाई दे रही है।गौरतलब है कि बारिश के दो महीने बीत चुके हैं और तीसरा महीना शुरूू होने वाला है।स्थिति यह है कि आसपास के क्षेत्र में बारिश नहीं होने से खरीफ की फसल का हाल बेहाल है। अधिकांश खेतों में रोपा ही नहीं लगाया जा सका है। जिन किसानों के पास पानी के साधन हैं और रोपा लगाया है तो उनकी फसलों को कीट बर्बाद करने में लगे हुए हैं। किसानोंं का कहना की

इस साल किसानों पर भगवान मेहरबान नहीं हुआ।मौसम की इस बेरुखी के बावजूद कुछ किसान अभी भी बारिश की आस की बाट जोह रहे हैं। वहीं फसल बर्बाद होने से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को कर्ज चुकाने की चिंता के साथ जीवन यापन करने की भी समस्या है।

तापमान बढ़ने से झुलस रही है फसलें

किसान रमेश सैनी, किरोड़ी लाल, बलराज शर्मा, बलराम सैनी, जय किशन,सहित आदि का कहना है कि क्षेत्र में बारिश के मौसम में कम बारिश होने से तापमान बढ़ गया। जिससे खेतों में खड़ी लहलहाती फसलें सूखकर खेतों में फैल गई। जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है। किसानों ने बताया कि बारिश कम होने से कुओं और नलकूपों का जल स्तर भी गहरा गया है।पानी से भरे तालाब सूख चुके हैं। वहीं तेज धूप के चलते खेतों में बोई गई ज्वार ,बाजरा, तिलहन,अरहर सहित अन्य की फसलें सूखकर खेतों में गिरने लगी हैं। वहीं लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है।


अलावड़ा बरसात ना हो से खेतों में ज्वार बाजरे की फसल सूखती।



राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा

I BUILT MY SITE FOR FREE USING