अलवर- सुबह आठ बजे से सायं छः बजे तक खुलेंगे रामगढ़ के बाजार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान

सवांदाता- रमेश प्रजापत, (अलावड़ा / अलवर)



आलवर- रामगढ़ ,एसडीएम कार्यालय में कस्बे के सभी प्रकार के व्यापार मण्डल की एसडीएम रेनू मीणा द्वारा मीटिंग बुलाई गई। जिसमें क्षेत्र में बढ रही कोरोना महामारी पर चिंता व्यक्त करते हुए महामारी से बचने के उपाय सुझाए गए और कस्बे में सुबह आठ बजे से सायं छः बजे तक बाजार खुले रखने और रविवार को अवकाश रखने का निर्णय लिया गया। एसडीएम रेनू मीणा ने बताया कि बाजार के अंदर दुकानदारों को मार्क्स लगाकर रहना है बिना मार्क्स वाले ग्राहक को कोई सामान नहीं देना सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी l बाजार के अंदर खोमचे व मिठाई की दुकानों पर होम डिलीवरी से सामान बेचा जाएगा l अगर किसी दुकानदार के पास दुकान पर  कोई खाता मिल गया तो उसका चालान काट दिया जाएगा  lइस निर्णय से मैडिकल और रसोई गैस सहित अतिआवश्यक वस्तुओं पर छूट रहेगी। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रेणु मीणा थाना अधिकारी सज्जन कुमार, नायब तहसीलदार घमंडी लाल मीणा विमल चंद जैन आदि मौजूद रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING