तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान
सवांदाता- रमेश प्रजापत, (अलावड़ा/ अलवर)
अलावड़ा- सावन के तीसरे सोमवार को आसपास के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल व दुग्ध से अभिषेक किया। शिवालयों में भजन-कीर्तन कर महिलाओं ने भगवान भोले शंकर की महिमा का गुणगान किया
सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों का सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया। मंदिरों में शिव भक्तों ने विधि विधानपूर्वक भोले की पूजा-अर्चना की। दूध, बेल-पत्र व जलाभिषेक करते हुए महिलाओं व युवतियों ने भोले बाबा से घर-परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगी।सावन के सोमवार को पूजा अर्चना करने से कुंवारी कन्याओं की शिघ्र विवाह और मनवांछित वर मांगने की मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। सुबह से महिलाएं मंदिरों में शिव अराधना करती नजर आईं और जिन महिलाओं ने सावन माह के सोमवार का व्रत रखा था वह मंदिर में समूह में कथा सुनती हुई देखी गई।
अलावडा। सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव की पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।
राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा