अलवर- सावन के दूसरे सोमवार पर किया भगवान भोलेनाथ का अभिषेक

तेजस्वी न्यूज़ लाइव राजस्थान

सवांदाता- रमेश प्रजापत, अलवर




अलावडा:

हिन्दू धर्म में सावन का माह पवित्र एवं दान पुण्य का माना गया है। इस माह में धर्म, साधना, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन से वर्षभर का पुण्य प्राप्त होता हैं। सावन के दूसरे सोमवार को अलावडा सहित आसपास के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जल व दुग्ध से अभिषेक किया। शिवालयों में भजन-कीर्तन कर महिलाओं ने भगवान भोले शंकर की महिमा का गुणगान किया।सावन के दूसरे सोमवार को अलावड़ा चौमा, तिलवाड़ा, ईंदपुर, मालपुर, नंगली सहित आदि स्थानों पर शिव मंदिरों में सुबह से ही अभिषेक करने वालों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। भक्तों ने भोले बाबा से घर-परिवार की खुशहाली की मन्नतें मांगी।आसपास की महिलाओं ने घरों में भजन कीर्तन एवं सत्संग रखा, जिसमें राजस्थानी में भगवान श्रीकृष्ण, शिव-पार्वती के भजन सुनाए गए। राधा तेरे संग आए मुरलीवाले, मैं पागल हो गई बांसुरी के ध्यान में, राधा का भी श्याम, कभी राम बनके कभी श्याम बन के आदि भजनों पर महिलाओं ने लोकनृत्य किया।सावन में गांव की महिलाएं ढोल-मजीरा, बांसुरी, हारमोनियम, तबला लेकर घरों में रहकर भक्ति का अलख जगा कर भजनों में भगवान भोलेनाथ व शिव परिवार की महिमा का गुणगान कर पुण्य कमाया।भजन-कीर्तन में शीला, श्यामा,बस्सी, सजना, पुष्पा,सरोज ,सविता, सुमन, गीता, सुनीता,संतोष, विद्या, बबीता, भावना, रामा आदि महिलाा के बच्चे शामिल रहे।


अलावड़ा ।सावन के दूसरे सोमवार को महिलाएं शिवलिंग पर जल चढ़ाते।

राज्य राजस्थान जिला अलवर तहसील रामगढ़ रमेश प्रजापत अलावडा

I BUILT MY SITE FOR FREE USING