तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- नितिन पाण्डेय, लखनऊ
कैबिनेट ब्रीफिंग
कैबिनेट में 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई - सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रवक्ता व मंत्री
इलेक्ट्रानिक वाहनों के निर्माण और प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश में करों में छूट के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान करादान 1997 की दो धाराओं में संशोधन किया जा रहा है इस से इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहन मिलेगा ज़्यादा से ज़्यादा प्रोत्साहन मिले
पहले भी 2019 में बदलाव किया था
उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक वाहन मैन्यूफैक्चरिंग नीति
अब और बदलाव आउट सरल किया
पहले एक लाख वाहन जो टू व्हीलर बने गें उस रोड टैक्स पर 100% छूट होगी
फ़ॉर व्हीलर व अन्य पर 75 % फीसदी रॉड टैक्स में छूट होगी I
उत्तर प्रदेश श्रमिको के लिए महत्वपूर्ण है
प्रवासी श्रमिकों को राशन के साथ 1000 दिया गया है
व्यवस्थित करने के लिए प्रवासी निवासी कामगार श्रमिकों के लिए "प्रदेश कामगार और श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग का गठन किया गया राज्य स्तर पर होगा
प्रदेश स्तर पर सीएम इस के बोर्ड अध्यक्ष होंगे
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री संयोजक होंगें
2 उपाध्यक्ष होंगे
एक औद्योगिक विकास मंत्री
एक एमएसएमई के मंत्री
सदस्य के तौर कृषि विभाग मंत्री, ग्राम विकास मंत्री, पंचायती राज विभाग मंती नगर विकास मंत्री सदस्य होँगेँ आईआईडीसी और अन्य लोग भी सदस्य
कार्यकारी परिषद बनेगा आईआईडीसी अध्यक्षता करेंगे 14 मेम्बर होंगे
ज़िले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनेगी 19 मेम्बर होंगे
सीएम ने जो प्रभारी मंत्री को डीएम रिपोर्ट देंगें विधायक को रिपोर्ट देंगे
प्रभारी मंत्री हर महीने समीक्षा करेंगे
जिलाधिकारी की ज़िम्मेदारी है
आयोग का गठन बड़ा काम है I