लखनऊ- पण्डित रमेश ओझा जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तर प्रदेश का


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- संजीव त्यागी, नोएडा


नोएडा- दिनांक 9 जुलाई 2020 को राष्ट्रीय परशुराम परिषद कोर ग्रुप की बैठक नोएड़ा कार्यालय  G 2 सेक्टर 39 में सम्पन्न हुई ।


बैठक में श्री सुनील भराला संरक्षक राज्यमंत्री यूपी सरकार , श्री देवदत्त शर्मा राष्ट्रीय महासचिव , श्री विनोद शर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री डी.डी. शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम स्वाभिमान सेना, श्रीमती तुषा शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री शक्ति वाहिनी, श्री नवीन शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री सेना उपस्थित रहे।


इस बैठक में में निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्री रमेश ओझा जी को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया जाए, एवं श्री सिद्धार्थ अवस्थी तथा श्री राजकुमार वाजपई को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जाए।


श्री अमित शर्मा सचिव के पद पर यथावत बने रहेंगे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING