लखनऊ- मध्यप्रदेश में विकास दूबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- नितिन पाण्डेय, लखनऊ




उज्जैन महाकाल मंदिर से उत्तर प्रदेश का 5 लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे गिरफ्तार


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दी जानकारी कि महाकाल मंदिर से पकड़ा गया मोस्ट वांटेड विकास दुबे !!

बड़ी_ख़बर




महाकाल दर्शन के बाद ख़ुद को किया सरेंडर 

उज्जैन से विकास दुबे गिरफ्तार, कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पकड़ा, उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ाया, महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा, महाकाल थाने से अज्ञात स्थान पर लेकर गई पुलिस, सूत्रों के हवाले से खबर!


अपडेट विकास दुबे में प्लान के तहत खुद करवाई अपनी शिनाख्त, यूपी एसटीएफ की टीम का कोई इंवलमेट नहीं  मध्यप्रदेश में मंदिर में जाकर पर्ची कटवाई दर्शन किए  और अपनी पहचान बताई वहाँ की लोकल पुलिस ने पकड़ा वहाँ पर कोई अलर्ट नहीं था I

I BUILT MY SITE FOR FREE USING