तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश
संवाददाता बृजमोहन राघव
उत्तर प्रदेश लाकडाउन अपडेट
लखनऊ
शनिवार व रविवार साप्ताहिक बन्दी रहेगी आवश्यक सेवाओं को छोडकर।
बैंक और धार्मिक स्थल साप्ताहिक बन्दी मे भी यथावत खुलेंगे,साप्ताहिक बन्दी के दौरान आर्थिक गतिविधियां व औघोगिक ईकाइयां क्रियाशील रहेंगी…..
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी।।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक सभी बाजार खुलेंगे। केवल कन्टेनमेंट जोन की दुकानें नहीं खुलेंगी। शनिवार तथा रविवार को बाजार बन्द रहेंगे: ACS, गृह व सूचना
इस प्रकार पूरे प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी शनिवार तथा रविवार को होगी। ऐसे बाजार, जिनकी साप्ताहिक बंदी सोमवार से शुक्रवार के मध्य होती थी अब उनकी साप्ताहिक बंदी भी शनिवार एवं रविवार को ही होगी: ACS, गृह व सूचना,
साप्ताहिक बन्दी के दौरान बाजारों में स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित किया जाए। साप्ताहिक बंदी के दौरान आर्थिक गतिविधियां एवं औद्योगिक इकाइयां यथावत क्रियाशील रहेंगी। बैंक एवं धार्मिक स्थल यथावत खुले रहेंगे: ACS, गृह व सूचना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूरे प्रदेश में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं: ACS, गृह व सूचना
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि स्वच्छता तथा सैनिटाइजेशन का कार्य कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोगों को भी रोकने में काफी सहायक है: ACS, गृह व सूचना,
उन्होंने स्वच्छता तथा
सैनिटाइजेशन के लिए जनपदवार नामित किए गए नोडल अधिकारियों को मुख्यालय से अपने-अपने प्रभारी जनपद के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए हैं: ACS, गृह व सूचना,
मुख्यमंत्री जी ने आज अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं: ACS, गृह व सूचना
उन्होंने कहा है कि RT-PCR से 30-32 हजार टेस्ट, रैपिड एन्टीजन टेस्ट से 17-18 हजार तथा ट्रूनैट मशीनों से 2-2.5 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं: ACS, गृह व सूचना
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि सर्विलांस टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करें। संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की मेडिकल टेस्टिंग की जाए: ACS, गृह व सूचना।