लखनऊ- सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: संदिग्ध अवस्था में पकड़ी गईं सात युवतियां-पांच लड़के, लग्जरी वाहन आपत्तिजनक सामान की बरामद

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना इलाके के शिवाजीपुरम स्थित शिवानी विहार में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से सात युवतियां और पांच पुरुषो्ं को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने लग्जरी वाहन, मोबाइल, आपत्तिजनक सामान और नकदी बरामद की है.

एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक शिवानी विहार में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद इसके लिए विशेष टीम गठित की गई थी. टीम ने छापेमारी की जिसमें मकान के अंदर से युवतियां और पुरुष पकड़े गए हैं इनके साथ मकान का मालिक भी शामिल था. प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई तो कई राज सामने आए हैं. इस घर में मध्यप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मुंबई से युवतियां बुलाई जाती थीं.

पुलिस ने बताया कि यहां हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलता था. अन्य राज्यों के अलावा आसपास के कुछ जिलों से भी यहां पर युवतियों की बुकिंग की जाती थी. इस हाई प्रोफाइल रैकेट को शिवाजीपुरम लेन नंबर11 का रहने वाला पंकज गुप्ता चलाता था, इन युवतियों की बुकिंग पंकज उर्फ रवि 10 से 15 दिन के लिए करता था. लॉकडाउन के दौरान भी इस सेक्स रैकेट का अवैध कारोबार फलफूल रहा था. यहां रोज रात को गाड़ियां आती थी. लड़कियों को 700 से 1000 रुपये दिए जाते थे.

I BUILT MY SITE FOR FREE USING