वाराणसी- आज जिले में पूर्वाहन तक 90 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि एक कि हुई मौत

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, वाराणसी



 वाराणसी- आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 500 रिपोर्ट में से 90 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि रविवार को थाना कैन्ट पाण्डेयपुर निवासी 62 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मी की मौत हो गयी हैं।

       इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1361 हो गया है। जबकि 537 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 791 है। जबकि 33 की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING