तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- नितिन पाण्डेय, शामली
पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा विगत दिनो जनपद शामली में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु घरो से बेवजह बिना मास्क एवं वाहनों पर ट्रिपलिंग मे निकलने वाले लोगो के विरूद्व चैकिंग कर कार्यवाही हेतु अनलॉक-1 में दिनांक 24.06.2020 एवं 25.06.2020 को चलाए गये 02 दिवस के सघन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत जनपद शामली पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
वाहन चालान : 228
सम्मन शुल्क : ₹ 1,44,100
सीज वाहन : 03
फेस मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही
व्यक्तियों के चालान : 532
वसूला गया जुर्माना : ₹ 43,200
अनलॉक-1 में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो के विरूद्व कृत कार्यवाही
कुल पंजीकृत अभियोग : 06
नामजद अभियुक्त : 07
गिरफ्तार अभियुक्त : 05