उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट ने आज जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप मांग की है कि बाजार के दोनों तरफ दुकानें खोलने का आदेश पारित किया जाये।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704

फर्रुखाबाद। कोविड-19 कोरोना वायरस की महामारी के दौरान नेशनल लाॅक डाउन के चलते एक तरफ बाजार खोलने के आदेश को लेकर उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट ने आज जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंप मांग की है कि बाजार के दोनों तरफ दुकानें खोलने का आदेश पारित किया जाये। 

जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाॅबी के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने यहां पहुंच कहा कि लाॅक डाउन में व्यापारी आर्थिक रूप से टूट चुका है। एक तरफ की दुकानें खोलने में काफी परेशानी हो रही है। इसलिए पूरा बाजार खोलकर सुचारु रूप से व्यापार चलना जरूरी है। वह लोग कोरोना से लड़ाई में सरकार व प्रशासन के पूरी तरह साथ हैं और बनाये गये नियमों का भी पूर्ण रूप से पालन करेंगे। मास्क, सेनेटाइजर, दस्तानों का उपयोग करेंगे साथ ही आरोग्य सेतु एप का भी ध्यान रखेंगे। वरिष्ठ नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने आश्वासन दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग में प्रशासन के बनाये सभी नियम मान्य होंगे। जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बाॅबी ने कहा कि व्यापारी प्रशासन के पूरी तरह साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कार्यशैली पर जमकर प्रशंसा की। कहा कि प्रशासन की अचूक नजर से जिला कोरोना से बचा रहा। हम लोग कोरोना येा(ा के रूप में प्रशासन के हर वक्त साथ रहेंगे। इस दौरान पांचाल घाट व्यापार मंडल अध्यक्ष राघव मिश्रा, अशोक कनौजिया, सुधांशु दुबे आदि लोग मौजूद रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING