एसएसपी सहारनपुर द्वारा घंटाघर चौक पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवाकर संबंधित को दिए उचित दिशा-निर्देश


सहारनपुर मे चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सख्त होते नजर आ रहे है।इसी यातायात व्यवस्था को लेकर कप्तान साहब कई बार यातायात प्रभारी सहित कई पुलिस वालों को भी फटकार लगा चुके हे।आज एक बार फिर एस,एस,पी,डा,एस,चन्नपा यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिये घण्टा घर पहुंचे,जहाँ पर जाम की स्थिति को देखते कप्तान साहब ने यहां सक्रिय ट्रेफिक पुलिस को अपने तरिके से समझाया तथा यातायात व्यवस्था मे किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिये।यही नही एस,एस,पी,ने यातायात प्रभारी को भी निर्देशित किया।आज सुबह से ही एस,एस,पी,सहारनपुर  घण्टा घर पर यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे है,तथा यातायात के साथ-साथ लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पाठ भी पढ़ा रहे है।एस,एस,पी,ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचे,ताकि आप अपने परिवार को भी इस महामारी से ग्रसित होने से बचा सके।भरी दोपहर कप्तान साहब यहां घण्टा घर पर खड़े होकर ट्रेफिक व्यवस्था का जायजा लेते रहै। 

हम आपको बता दे कि,डॉ0 एस0 चन्नप्पा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत घंटाघर चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलवाया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING