जनपद सहारनपुर से गिरफ्तार सभी 228 शराब मफियाओ पर गैंगेस्टर लगाने की तेयारी, सम्पत्तिया होगी कुर्क

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

**********************************



सहारनपुर- पिछले 15 दिनों से सम्पूर्ण जनपद मे पुलिस द्वारा शराब माफियाओ के विरुद्ध छेडे गये,पकड़ा धकडी अभियान के तहत गिरफ्तार सभी अभियुक्तों पर पुलिस गैंगेस्टर लगाने की तेयारी मे लगी हे।इतना ही नही गिरफ्तार सभी शराब माफियाओ की सम्पत्तिया भी होगी कुर्क।

आपको बता दें कि जनपद की पुलिस द्वारा सहारनपूर में अपने पकड़ा धकडी अभियान के तहत 228 शराब माफियाओ पर  कार्रवाई की गयी,जिनके कब्जे से पुलिस द्वारा 245 लीटर इंगलिश  की अवैध शराब बरामद की गयी,यही नही पुलिस ने 2456 लीटर देशी शराब भी पकडी।जबकि 8000 लेहन,14 शराब की भट्टीया व 16 कि,ग्राम वाहन यूरिया भी बरामद किया।पुलिस द्वारा इन सभी की सम्मपत्तिया कुर्क करने की तेयारी में लगी हे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING