तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- थाना जनकपुरी प्रभारी ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कामधेनू स्थित एक होजरी से चुराये गये लाखों के माल सहित चोर गिरोह के पांच शातिरो को एक छोटे हाथी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिसका खुलासा आज पञकारो के समक्ष एस,एस,पी,सहारनपुर द्वारा कर दिया गया हे।
आपको बता दें,कि 24 जुलाई को कामधेनू काम्पलेक्स एवम जनरल टैकसटाइल्स फैक्ट्री से कुछ चोर लाखों का टेक्सटाइल्स का सामान चोरी कर फरार हो गये थे,जिसकी रिपोर्ट थाना जनकपुरी में दर्ज करा दी गयी थी।उसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को इन शातिर चोरो की तलाश थी।आज थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही ने अपनी पुलिस टीम के साथ,यहां जमालपुर रजवाहे की पुलिया से इन शातिर 5 चोरो को उस वक्त पकड़ा,जब यह शातिर चोर गैंग चोरी किया हुआ माल एक छोटे हाथी जिसका नम्बर यू,पी,-11 ए,पी,8512 में लादकर बेचने के लिये किसी अन्य जनपद में भागने की कोशिश कर रहे थे।पुलिस ने पांच चोरो को तो माल सहित पकड़ लिया जबकि इनके दो साथी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गये।पकड़े इन शातिर चोर गैंग के पांच अभियुक्तों अफजाल पुञ इकबाल,याकूब पुञ युसूफ,फरमान पुञ जुल्फाम सभी निवासी ग्राम मीरपुर मोहनपुर पण्डोली नागल, शोएब पुञ अय्यूब निवासी कस्बा नागल तथा सलीम पुञ रियाजुद्दीन निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर से चोरी किया हुआ माल 33 बोरे कोण धागे,10 बण्डल यानी 400 पेकैट ओलेक्स ओसवाल इन्टर वियर,8 थान गर्म कपड़े तथा एक देशी तमन्चा,कारतूस,एवम एक अदद चाकू बरामद कर इन सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया हे,जबकि इनके फरार साथियों की तलाश तेज कर दी है।आपको यह भी बता दे,कि थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही द्वारा जिस जज्बे से इस चोर गैंग का पर्दाफाश किया,इनकी दिलेरी की जितनी तारिफ की जाये कम है।इससे पहले भी अभिषेक सिरोही की दिलेरी एक गैंग का पर्दाफाश किया था।
रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना