तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद
+91 99366 21704
शमशाबाद/फर्रूखाबाद। पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के आदेश अनुसार फायर बिग्रेड टीम द्वारा शमशाबाद नगर में पंजाब नेशनल बैंक शमशाबाद सहित प्रमुख स्थानों को सैनिटाइज किया गया।
जानकारी के अनुसार एस आई अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के आदेश अनुसार शमशाबाद नगर में ब्लाॅक परिषद रोड के अलावा पंजाब नेशनल बैंक शमशाबाद को सुरक्षा की दृदृष्टि से सैनिटाइज किया गया मालूम रहे शमशाबाद नगर में कुछ ऐसे प्रमुख स्थल हैं जहां हर दिन बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ होती है इस भीड़ की जद में कई सरकारी प्रतिष्ठान भी आते हैं विगत दिनों पूर्व शमशाबाद नगर के मोहल्ला मीरा दरवाजा में मुंबई से आया युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था 21 दिनों तक बाजार बंद रहा था एहतियातन पुलिस को जगह-जगह बैरिकेडिंग लगानी पड़ी थी 23 दिनों के बाद शमशाबाद बाजार की गलियां गुलजार हुई थी और दुकानों का खुलना शुरू हुआ था लोगो का अनुमान है हो सकता है सुरक्षा की दृदृष्टि से प्रमुख स्थानों को फायर बिग्रेड की गाड़ी द्वारा सैनिटाइज किया गया हो फिलहाल दरोगा अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के आदेशानुसार ब्लाॅक रोड तथा पंजाब नेशनल बैंक शमशाबाद को सैनिटाइज किया गया