फरुखाबाद बाद जनपद में छुट्टी से लौटे 10 पोलिस कर्मियों का कराया गया थर्मल स्क्रीनिंग

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704


फर्रुखाबाद। महामारी कोविड-19 को लेकर किये गये लाॅक डाउन से पूर्व छुट्टी पर गये पुलिसकर्मियों के वापस आने पर एसपी के आदेश पर 10 पुलिस कर्मियों की डाॅ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में थर्मल स्कैनिंग कराई गई है। 

विवरण के अनुसार 10 सिपाही व दीवान लाॅक डाउन से पूर्व छुट्टी लेकर अपने-अपने घरों पर गये थे जो कि आज वापस लौटे हैं। पुलिस लाइन पहुंचते ही पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को लोहिया अस्पताल भेजा जहां उनकी थर्मल स्कैनिंग जांच कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर सभी का परीक्षण किया

I BUILT MY SITE FOR FREE USING