फर्रुखाबाद-  कोटेदार की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अपने खास लोगों को तो कोटेदार मनचाहे तरीके से राशन देते हैै अन्य भोक्ता लाइन में खडे होकर इंतजार करते है।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



फर्रुखाबाद। कोटेदार की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अपने खास लोगों को तो कोटेदार मनचाहे तरीके से राशन देते हैै अन्य भोक्ता लाइन में खडे होकर इंतजार करते है।

कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी को लेकर प्रदेश सरकार ने जहां एक ओर लाॅक डाउन कर गरीबों को राशन मुहैया कराया। वहीं कोटेदार राशन न वितरित कर अपने जेबें गर्म करने में लगे हुए हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चीनीग्राम मे कोटेदार भोलानाथ राशन वितरित करते है। वहीं की रहने  वाली इरम खंा ने आरोप लगाया कि लाॅक डाउन शुरू होते ही चावल के साथ चने भी बांटने लगे थें लाॅक डाउन  खत्म होने के बाद अब वह अपने चुनिंदा लोगांे को पूरा राशन दे रहे है। अन्य उपभोक्ता भटक रहे है। इतना ही नहीं आरोप है कि कोटेदार अपने कोटे पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे है और जो उपभोक्ता इस बात विरोध करता है तो उसकेे  साथ अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING