फर्रुखाबाद। नेशनल लाॅक डाउन के चलते मार्च में होने वाली मदिरा की दुकानों की ईं-टेंडरिंग प्रक्रिया आज सम्पन्न कराई गई।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704


फर्रुखाबाद। नेशनल लाॅक डाउन के चलते मार्च में होने वाली मदिरा की दुकानों की ईं-टेंडरिंग प्रक्रिया आज सम्पन्न कराई गई। इस दौरान जिले के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज देशी-विदेशी शराब एवं बीयर की दुकानों की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण हुई। आज पहले दिन शराब, बीयर माॅडल शाॅप सहित कुल 26 दुकानों की ईं-टंेडरिंग हुई। डीएम श्री सिंह ने कहा कि आबकारी विभाग पूरी निष्पक्षता के साथ टेंडरिंग प्रक्रिया पर नजर रखे और यह सुनिश्चित करे कि कौन-कौन से ठेकों पर बाहर से बगैर लाइसेंस आने वाली शराब की शिकायतें मिलीं। उन्होेंने कहा कि अच्छी साख वाले लोगों को लाइसेंस में प्राथमिकतायें दें

I BUILT MY SITE FOR FREE USING