फर्रूखाबाद। बाजार में उमडी भीड को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने व्यापारियों के साथ मिलकर  पैदल भ्रमण किया। साथ ही दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704

फर्रूखाबाद। बाजार में उमडी भीड को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी ने व्यापारियों के साथ मिलकर  पैदल भ्रमण किया। साथ ही दुकानदारों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य ने आज नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड व व्यापारियों के साथ बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। लालगेट से लेकर मन्नीगंज, लिंजीगंज, साहबगंज चैराह, घुमना, नेहरू रोड, चैक होते हुए पक्कापुल सहित अन्य इलाको में तपती धूप मेें पैदल फ्लैग मार्च किया। उन्होने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करें। हर दुकानदार अपनी दुकान पर सैनिटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही मास्क लगाएं। यदि कोई दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसकेे विरू( कार्यवाही अमल में लाई  जायेगी। उनके इस अभियान को देख लिंजीगंज बाजार में व्यापारी भी उनके साथ हुए व्यापारियों ने भी पैदल चलकर दुकानदारों से अपील की। वहीं सीओ सिटी मन्नी लाल गौड अलाउंसमंेट कर भीड भाड वाले इलाकों में भीड को खदेडा। रास्ते में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो को हिदायत देते हुए कडी चेतावानी दी। अधिकारियों ने बताया कि उनका यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कोरोना वायरस से निजात नहीं मिल जाएगी

I BUILT MY SITE FOR FREE USING