फर्रुखाबाद- बीते कई महीनों से ब्लाक क्षेत्र के गांव उस्मानगंज में बंद पड़े ट्यूबवेल का मामला जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने संज्ञान में लेकर काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704


कमालगंज/फर्रुखाबाद। बीते कई महीनों से ब्लाक क्षेत्र के गांव उस्मानगंज में बंद पड़े ट्यूबवेल का मामला जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने संज्ञान में लेकर काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं जिसके चलते युद्धस्तर पर ट्यूबवेल की बोरिंग का काम नलकूप विभाग द्वारा शुरू करा दिया गया है। जिससे ग्रामीण जन मानस में खुशी की लहर है। किसानों ने जिलाधिकारी के इस कदम पर जमकर प्रशंसा जताई और योगी सरकार के बुलन्दी से जयकारे लगाये। 

वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक कटियार की अगुवाई में उस्मानगंज निवासी युवा नेता निशान्त कटियार, अशोक कटियार, मनोज, रामू आदि की आवाज को यूथ इण्डिया अपने बीते दिनों अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसका संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सरकार की इस योजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। बीते दिसम्बर माह से नलकूप का काम ठप्प पड़ा था

I BUILT MY SITE FOR FREE USING