फर्रुखाबाद। भीम आर्मी के विस्तार को लेकर आज आयोजित बैठक में रणनीति बनाई गई।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704


फर्रुखाबाद। भीम आर्मी के विस्तार को लेकर आज आयोजित बैठक में रणनीति बनाई गई। ज्यादा से ज्यादा संगठन में युवाओं को जोड़कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों और पार्टी सदस्यों को मनोनयन पत्र सौंप उनका स्वागत किया। वहीं फरीद खान को सदर महानगर अध्यक्ष युवा पद का दायित्व सौंपा गया। 

फतेहगढ़ सेंट्रल जेल चैराहे पर सम्पन्न हुई बैठक में जिलाध्यक्ष आशुतोष कठेरिया ने कहा कि पार्टी पीड़ितों और शोषितों उत्पीड़न के विरू( आवाज उठाती आई है। हम अन्याय के खिलाफ हर मोर्चे पर साथ मिलकर मजबूती से मुहिम चलायेंगे। इस दौरान कसद खान, मोहम्मद आसिफ, डाॅ. शकील इदरीस, पदाधिकारी शाहनवाज मंसूरी, आशीष कठेरिया, वकील सलीम राजा, कानपुर मंडल अध्यक्ष फरियाब खान आदि लोग मौजूद रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING