फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के पैर दिनों-दिन जिले में फैलते जा रहे हैं।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद

+91 99366 21704


फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के पैर दिनों-दिन जिले में फैलते जा रहे हैं। आये दिन बढ़ रहे केसों के क्रम में बीती रात एक और कोरोना बम उस वक्त फटा जब देर रात आई रिपोर्ट में 6 मरीज और पाॅजिटिव निकले। जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को कोविड-19 एल 1 अस्पताल सीएचसी बरौन में भर्ती कराने के निर्देश दिये।

बीती 3 जून को कराई गई जांच के क्रम में देर रात आई रिपोर्ट में साधु ;37द्ध पुत्र राजबहादुर, बाला देवी ;35द्ध पत्नी साधु निवासी गंगपुर कायमगंज जो कि नोएडा से लौटे हैं। भाग्यश्री ;18द्ध पुत्री सूरजपाल, रामलाल ;21द्ध पुत्र सूरजपाल निवासी सिवारा मुकुट ब्लाक कायमगंज सुल्तानपुरी दिल्ली से लौटे हैं। सलीम ;50द्ध पुत्र मद्दूम एवं फहीम ;18द्ध पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला दलवीर खां शमसाबाद जो जयपुर से लौटे हैं। इनकी जांच के सैंपल बीती 3 जून को लिये गये थे। 5 जून की देर शाम आई रिपोर्ट में यह सभी कोरोना पाॅजिटिव पाये गयेर्। जिला प्रशासन ने इनके मोहल्लों को सील कराते हुए इन्हें एल 1 अस्पताल बरौन सीएचसी पर भिजवाने की कार्रवाई की है। वहीं इनके परिजनों को भी क्वारेन्टाइन कराने के निर्देश दिये हैं। जिले में अब तक कुल कोरोना पाॅजिटिव 51 केस सामने आये हैं। जबकि 30 केस एक्टिव हैं तो 21 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। आफत के दौर में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING