तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद
+91 99366 21704
फर्रुखाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा की टीम ने आज अपने मास्क वितरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कमालगंज के गाँव रजीपुर, सिंघीरामपुर, आदि गाँव मे गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा लोगो को मास्क वितरण किया भाजयुमो मण्डल महामंत्री व मण्डल संयोजक मयंक गुप्ता ने कहा कि लाॅक डाउन 5.0 मे कोरोना संक्रमित मरीजो के संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में जरूरत है कि सभी लोग मास्क लगाकर रहे व कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो ले व थोड़ी थोड़ी देर पर उन्हें सेनेटाइज करते रहे ,भाजयुमो के मण्डल मीडिया प्रभारी शिवम शुक्ला ने गांव मे लोगो से अपील कर कहा कि सभी लोग उचित दूरी बनाकर बैठा करें।
उन्होंने कहाँ की महिलाएं इस चीज के विशेष ध्यान रखे तथा मॉस्क देते हुए सभी से अपील की की इसे लगाकर रखे इस मौके पर भाजयुमो के सेक्टर अध्यक्ष उज्जव हलवाई ने लोगो से अपील की सार्वजनिक जगह पर कोई भी पान मसाला आदि खाकर न थूकें व मण्डल कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा