मीरजापुर- सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जंगीरोड में पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका अंशदान जमा है उनके बच्चियों के लिए संतरविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत हाईस्कूल इंटर पास आगे अध्यनरत लड़कियों को साइकिल वितरण किया गया।पहाड़ी, कोन, छनाबे ब्लाक के 85 लड़कियों को साइकिल दिया गया जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी ब्यूरो चीफ मीरजापुर