तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह चौहान, फरुखाबाद
+91 99366 21704
फर्रुखाबाद। किशोरावस्था में निरंतर शारीरिक एवं मानसिक बदलाव होते हैं। इसलिए इस दौरान बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य की जरूरत बढ़ जाती है इसको लेकर किशोर एवं किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य के लिए लाकडाउन में ढील के बाद राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ।
इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता,पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर में व्यसन, मासिक चक्र की पूर्ण जानकारी, एनीमिया से बचाव की जानकारी, खानपान, संतुलित आहार के बारे में परस्पर चर्चा के माध्यम से जानकारी दी जाती है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल डाॅ. दलवीर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत किशोर किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, उम्र के दौरान शारीरिक संरचना में आने वाले परिवर्तन के बारे में जानकारी, पेयजल, भोजन, व संक्रमण से आने वाली परेशानियों के बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी मुहैया कराई जाती है ।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गत 2 माह से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों के स्थगित होने के कारण संचालन प्रभावित हुआ है। अब लाकडाऊन में ढील के बाद महा प्रबन्धक-किशोर स्वास्थ्य ने पत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं। शासन के निर्देशानुसार बचाव व समस्त सावधानियों के साथ पुनः पूर्ववत सभी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक चन्दन यादव ने बताया कि किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ्य ठीक न रहने, समय से इलाज न कराने से किशोरियों को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं। साथिया केंद्र में आने वाली किशोरियों को शारीरिक व मानसिक बदलाव की सही जानकारी दिए जाने से उनमें किशोरावस्था के दौरान होने वाली परेशानिया