तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, लखनऊ
लखनऊ- राजधानी लखनऊ में फर्जी पत्रकारों का मकड़जाल। ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर पकड़ा गया फर्जी पत्रकार अमर सिंह।
पत्रकारों और पुलिस के पूछताछ पर फर्जी निकला अमर सिंह।
प्रतिष्ठित चैनल के बैनर की कॉपी कर गाड़ी पर लगाए हैं चैनल का लोगो।
साथ ही दबंग लोगों ने पत्रकारो से की अभद्रता और दी जान से मारने की धमकी।
पुलिस से भी दबंगों ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग।
पुलिस तीनों लोगों को लाई थाने।
पत्रकारों ने दी थाने में तहरीर थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे का मामला