तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, शाहजहापुर
सफाईकर्मी की करेंट लगने से हुई मौत
शाहजहापुर- ठेकेदार द्वारा छुट्टी के दिन 14 /06/ 2020 दिन रविवार को लगाई गई थी ड्यूटी, नगर पंचायत काट के ठेका सफाई कर्मचारी आकाश वाल्मीकि की जो ठेकेदार द्वारा अवकाश वाले दिन भी कोरोनावरियर्स कह ड्यूटी लगाई गई जिसमें रहमतपुर में बंद नाली को लोहे के सरियों से खोलते हुए बिजली के लटकते हुए तारों से सरिया छू जाने के कारण करंट लगने से सफाई कर्मी की हुई मृत्यु, युवा ठेकेदार द्वारा मृतकों को कोई भी आर्थिक क्षति पूर्ति नहीं दी गई जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव दौलतराम एडवोकेट के नेतृत्व में काट के सफाई कर्मी व वाल्मीकि समाज के लोग इकट्ठा हुए एवं थाने का घेराव कर के ठेकेदार एवं बिजली विभाग के खिलाफ धारा 304 ए आईपीसी में एफ आई आर दर्ज कराई गई आज 15 तारीख छठा महिना 2020 को जिले के समस्त नगर पंचायत नगर पालिका नगर निगम के कर्मचारी अपना काम बंद करके मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन ई यो की गिरफ्तारी एवं मुआवजा देने की मांग करेंगे क्या योगी जी आपके राम राज्य में करेगा मनमानी