तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
******************************
सहारनपुर- अचानक थाना गंगोह पहुंचे एस,पी,देहात श्री अशोक कुमार मीणा ने कई मामलों में दिशा निर्देश देते हुए,अपराध रजिस्टर,त्योहार रजिस्टर भी खंगाला।उन्होंने यहा सक्रिय एस,ओ,सहित सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि,थाने में आये हर फरियादी का सम्मान करे।आपको बता दें कि कल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना गंगोह का औचक निरीक्षण किया गया तथा अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो से बात की गई एवं फरियादियों की बात सुनकर थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।