सहारनपुर- उत्तर प्रदेश में गुण्डाराज, नही आ रहे हे माफिया बाज, योगी राज,का डण्डा-फण्डा,नही बच पायेगा,कानपुर का यह गुण्डा


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



लखनऊ- बदमाशो पर नकेल कसने वाला उत्तर प्रदेश का योगी राज,कानपुर मे एक माफिया गैंग द्वारा की गई दस पुलिस वालों की हत्या ने यू,पी,जनता को झकझोर कर रख दिया हे।इतना बड़ा नरसंहार वो भी पुलिस का,आपने ना तो कभी देखा होगा ओर ना ही सुना होगा।इतनी बड़ी घटना को लेकर हर कोई दु:खी एवम सदमे मे हे।उत्तर प्रदेश का हर कोई नागरिक इन जांबाज पुलिस वालों को श्रृद्धाजंलि देने से भी पीछे नही हट रहा हे, देश के कोने-कोने मे इन जांबाजो को श्रृद्धाजंलि दी जा रही हे।इस घटना को लेकर हर किसी का बस यही कहना हे,कि इस घटना को अंजाम देने वाले विकास दुबे एवम इसके माफिया गैंग को जमीदोज कर दिया जाये।यही नही उन पुलिस वालों को भी ना बख्शा जाये,जो इस हत्याकाण्ड के मुख्य सूञधार रहे,सजा इन्हें भी मिलनी चाहिए।हम आपको बता दे कि अभी हाल ही मे कानपुर के सी,ओ,सहित 10 पुलिस वालो की कानपुर के एक गांव निवासी विकास दुबे सहित इसके माफिया गैंग द्वारा पुलिस टीम पर अन्धाधून्ध फायरिंग कर दस पुलिस वालो को शहीद कर डाला था,यह माफिया गैंग इतनी बडी घटना को अंजाम देते ही फरार हो गया था।  वैसे तो योगी सरकार खुद इतनी समझदार हे,कि इन मफियाओ के साथ क्या करना हे। ऐसा नही हे कि योगी राज ने कुछ नही किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इस माफिया के आलीशान घर को माञ तीन घण्टे मे ही जमीदोज कर डाला तथा पुलिस को इस मामले को सख्ती से निपटने के खुले आदेश दे डाले हे,अब पुलिस अपना काम कर रही हे। इस हत्याकाण्ड से हमारे दिल को भी एक बड़ा आघात पहुंचा हे,ओर हम भी देश के उन वीरो के प्रति शोंक संवेदना व्यक्त करते हे,तथा प्रभु श्री से प्रार्थना करते हे,देश के इन वीर जवानों को अपने श्री चरणों मे स्थान दे एवम इनके परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING