सहारनपुर- 10 सूञीय मांगो को लेकर एक ज्ञापन सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज कुमार वाल्मीकि को दिया।
संघ के मण्डल अध्यक्ष डेविड ढिंगीया एवम जिलाध्यक्ष अविनाश बिरला ने कहा,कि संघ पिछले लम्बे समय से आयोग को कई ज्ञापन,मांगपञ उच्चाधिकारियो के माध्यम से शासन तक को भेज चुका हे,लेकिन आज तक संघ की मांगो का निराकरण तक नही हुआ।उन्होंने मांग की हे,कि संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी जो लगभग 10-15 सालों से कार्य कर रहे है,उन कर्मचारियों को नियमित किया जाये।ठेका प्रथा कर्मियों को संविदा पर रखा जाये,तथा समान कार्य समान वेतन देना सुनिश्चित किया जाये।सप्ताह में एक दिन का अवकाश भी मिलना चाहिए,इस अवकाश की वेतन से कोई कटोती ना हो,कर्मचारियों को गर्म व ठण्डी वर्दी मिलनी चाहिए,जलकल में कार्यरत पम्प कर्मचारियों को माञ 4500 मानदेय दिया जा रहा है,उसे बढ़ाकर 12000 किया जाये,कर्मचारियों का कार्य क्षेञ 300 मीटर से ऊपर ना हो,जबकि कार्यपालक,सुपरवाइजर 300 मीटर से ज्यादा काम लेता हे,संगठन नगर निगम से एक कार्यालय उपलब्ध कराया जाये,नगर निगम सहारनपुर मे लगभग 25 से 30 मृतक कर्मचारियों के आश्रित नियुक्ति पाने के लिये भटक रहे हे,उन्हें नियुक्ति नही दी जा रही है,जिस कारण उनका परिवार भूखमरी के कगार पर हे,बोर्ड द्वारा पास कराकर उनकी नियुक्ति की जाये।ठेका कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारियों के वेतन से कुछ पैसा काटकर 10 लाख का जीवन बीमा कराया जाये,जनसंख्या व क्षेत्रफल के आधार पर नई नियुक्तिया की जाये।ज्ञापन देने वालों मे प्रीतम सिंह प्रेमी,नरेश ढिलोड,नाथीराम ढिलोड,रवि तेश्वर,रोहित,रमेश टांक,आंसू बिरला,अमित गोबर,सुमिन्द्र,अमित कुमार शिवा,अमित बोहत,विकास मेहरोल,बबलू डबराल,रविश बिरला,विशाल,अनुज शर्मा,राकेश,सुरेन्द्र,दीपक,आदित्य ठकराल इत्यादि मोजूद रहे।