तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
थाना देहात कोतवाली सहित थाना मिर्जापुर में सभी फाईलो को खंगाला दोनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने
सहारनपुर- कानून व्यवस्था को आगे भी चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये,ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा तथा अपर पुलिस अधीक्षक,देहात अशोक कुमार मीणा का थानों का आकस्मिक निरीक्षण आज भी जारी हे।निरीक्षण के दोरान दोनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का जनपद के सभी थाना प्रभारियो को यह भी आदेश दिया जा रहा हे ,कि थाने में आये हर फरियादी का सम्मान करे,शिकायत मिलने पर बख्शा नही जायेगा।साथ ही इनका यह भी आदेश हे,कि जनपद के सभी विवेचक अपराध से सम्बन्धी सभी पेन्डिंग मामलों का निस्तारण जल्द से जल्द करे।
हम आपको बता दें कि एस.एस.पी. डा.एस. चन्नपा अचानक थाना देहात कोतवाली पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने अपराध एवम शादी के रजिस्टर को खंगाला तथा बेरिक एवम थाने की साफ सफाई पर आवश्यक रूप से ध्यान देने को कहा।इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने थाना मिर्जापुर पहुंचकर थाने के सभी रजिस्टर खंगाले तथा थाने से सम्बन्धी थाना प्रभारी सहित सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इन्होनै भी थाना प्रभारी से थाने में साफ सफाई पर आवश्यक ध्यान देने को कहा।