तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- एस.एस.पी. सहारनपुर डा. एस. चन्नपा अचानक देर रात पहुंचे तीन थानों मे,जहाँ पर कप्तान साहब ने थानों साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।उन्होंने थाना गागलहेडी,फतेहपुर एवम चिलकाना मे लम्बित मामलों एवं मालो के शिघ्र निस्तारण के कड़े निर्देश दिये। हम आपको बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर सर्किल के अंतर्गत थाना गागलहेडी, चिलकाना एवं फ़तेहपुर का अर्दली रूम लिया गया एवं लम्बित विवेचनाओं एवं मालों के शीघ्र निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु संबंधित हो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।