सहारनपुर- एस.एस.पी. पहुंचे थाना नानोता एवम गंगोह,दिये आवश्यक दिशा निर्देश

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर



सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा.एस. चन्नपा अचानक पहुंचे थाना गंगोह एवं थाना नानौता,जहाँ पर उन्होंने थानों की साफ सफाई एवम विवेचको  का अर्दली रूम कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश आपको बता दें, की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,एस,चन्नपा द्वारा थाना गंगोह एवं थाना नानौता पर  समस्त विवेचको का अर्दली रूम किया गया चैक , जिसमें लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, यही नही उन्होंने थानों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के आदेश दिये तथा थाने पर लगाए गए कोविड-19 हेल्प डेस्क पर पहुंचकर एस,एस,पी, द्वारा अपना टेंपरेचर ज्ञात किया गया एवं हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक जानकारियां दी गई व आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं थाना परिसर की साफ सफाई कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये !

I BUILT MY SITE FOR FREE USING