सहारनपुर- एसएसपी सहारनपुर खुद उतरे सडको पर,लोक डाउन का पालन भी कराया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

*************************



सहारनपुर- कोरोना महामारी के चलते एवम सहारनपुर मे कोरोना पाँजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा एक दिन के लोक डाउन की जो घोषणा की गयी थी,उसका जनपद की पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा हे।जबकि ऐसा नही हे जनपद की जनता का भी इस बन्द में पूरा सहयोग रहा।जबकि आज एस,एस,पी,चन्नपा,अपर पुलिस अधीक्षक देहात अशोक कुमार मीणा एवम एस,पी सिटी विनीत भटनागर ने स्वम सडको पर उतर जबरदस्त सख्ती बरती,ओर बेवजह सडको पर वाहन दोडाते लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोडा। जनपद के समस्त थाना प्रभारियो ने भी सख्ती बरतते हुए कई लोगों को पकड़कर सलाखो के पीछे डाला।आपको बता दें कि

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त करते हुए संपूर्ण लॉकडाउन का नियमानुसार पालन कराया  गया तथा संपूर्ण लॉकडाउन में वाहनों पर निकलने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा इसके साथ-साथ बेवजह घरों से ना निकलने की जनपद वासियों से अपील की जा रही।आज एस,एस,पी, एस,चन्नपा ने खुद जनपद की बागडोर सम्भाली जो सफल भी रही।

*रिपोर्ट--कमल कश्यप*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING