तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
*************************
सहारनपुर- अचानक देर राञि एस,एस,पी,एस,चन्नपा एवम ए,एस,पी,अशोक कुमार मीणा अचानक थाना सरसावा पहुंचे,जहाँ पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने थाने की साफ सफाई पर तो विशेष ध्यान दिया ही,साथ ही वहां के अभिलेख एवम त्योहार रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि थाने में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा लोक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जाये।एक घण्टे के ओचक निरीक्षण के बाद दोनों पुलिस अधिकारी वापस लोट गये।