तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपुर- आज जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी नागल मय फोर्स के आगामी त्यौहारों के गस्त/चैकिंग के लिये क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान जंगल ग्राम सिडकी में एक खराब गाडी दिखाई देने पर थाना प्रभारी नागल द्वारा जानकारी की गई तो गाडी मालिक व उसके परिवार द्वारा गाडी का खराब होना बताया जिस पर थाना प्रभारी नागल ने अपने ड्राइवर से गाडी ठीक करवाकर गाड़ी मालिक को मय परिवार के साथ गन्तव्य के लिये किया रवाना किया गया। जिससे उपरोक्त परिवार ने प्रसन्न होकर पुलिस का धन्यवाद किया।आपको बता दे,कि ऐसा एक मामला हमारे संज्ञान मे थाना बडगांव पुलिस का भी आया था,जहाँ के थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने मानवता की मिसाल पेश की।देवबंद से अपनी गाड़ी से सहारनपुर लोट रहे पञकार अमित बब्बर की गाड़ी मे पंचर हो गया,अमित बब्बर उस वक्त अपने परिवार के साथ थे।कल देर राञि उन्होंने एस,ओ,बडगांव को फोन किया,उन्होंने पुलिस टीम के साथ मोके पर जाकर सुरक्षा की दृष्टि से उनकी उनके पंचर हुए टायर को अपनी पुलिस टीम से बदलवाया ओर उन्हें वहां से रवाना किया।