सहारनपुर- काफी सालो से कच्ची पड़ी सड़क पर कार्य हुआ शुरू, कीचड़ से निकलने को मजबूर रहते थे राहगीर- बनाया जा रहा है खड़ोंचा

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर




सहारनपुर- (गागलहेड़ी) बरसात में हरोडा से खतौली पाली को जाने वाले रास्ते पर कीचड़ भर जाता था, जिसे आज ग्राम प्रधान पति साहब राव के प्रयासों से पक्का कराया जा रहा है, प्रधान साहब राव ने बताया कि यह हरोडा गांव से पाली बिजलीघर को होते हुए कई गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर हल्की बारिश के बाद कीचड़ जमा हो जाता था, जिसमे राहगीरों को लम्बी दूरी का सामना कर अपनी मंजिल तक पहुचना पड़ता था, जिसपर आज इट बिछवाई जा रही है। इस सड़क पर मिट्टी डालकर थोड़ा ऊँचा कराया गया, उसके बाद इट का खड़ोंचा बिचवाया जा रहा है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING