तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
सहारनपूर- थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर आज सुबह एक 25 हजारी ए,टी,एम, चोर को ए,टी,एम,से चुराये लाखों ₹ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।
आपको बता दें कि थाना सदर प्रभारी पंकज पंत,क्राईम ब्रांच टीम के जर्रार हुसैन एवम मुबारिक हसन सहित पुलिस टीम के साथ मिलकर जे,जे,पुरम पुलिया के पास चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक सुबह चार बजे इधर से ही गुजर रहे,ए,टी,एम,चोर जिशान पुञ इदरीश उर्फ रिढवा निवासी गंगोह को जेसे ही आवाज मारी ओर रूकने का इशारा किया तो यह बदमाश पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा,पुलिस टीम ने भी हिम्मत नही हारी ओर कुछ ही दूरी पर इस बदमाश को पकड़ लिया,पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाश के कब्जे से ए,टी,एम,से चुराये लाखो ₹ हुए बरामद।पुलिस ने उक्त ए,टी,एम,चोर का चालान कर जेल भेज दिया हे।आपको बता दें कि पुलिस इस शातिर गिरोह के छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हे।पुलिस द्वारा इस ए,टी,एम,चोर गिरोह के पकड़े जाने से जहाँ बैंक वालों ने राहत कि सांस ली,वही पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी लोगों द्वारा जमकर की जा रही हे।
*रिपोर्ट--कमल कश्यप*