सहारनपुर- कोरोना योद्धा पत्रकारों को आँल इण्डिया एन्टी क्रप्शन एन्टी क्राईम सेल ने सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

**********************************


सहारनपुर- कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करने वाले पञकारो को आज एक  समारोह के दौरान आँल इण्डिया एन्टी क्रप्शन एन्टी क्राईम सेल के संस्थापक जी एस बब्बर ने सम्मान पत्र  देकर किया सम्मानित।इस दोरान एन्टी क्रप्शन के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

इस मोके पर जी एस बब्बर ने कहा कि मै सम्मान करता हूँ उन पत्रकारो का जिन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी लेखनी के माध्यम से जनता तक खबरें पहुंचाई।सम्मान पत्र पाने वाले पत्रकारो में शब्दों का शहंशाह के सम्पादक कमल कुमार कश्यप,लोकतंत्र दर्पण के प्रबन्ध सम्पादक अनिल कश्यप, वीआईपी प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल, डी सी मुदगल,सुभाष कश्यप,सुधीर गुम्बर,संजीव खुराना,राजनितिन  रावत,मौ कलीम अन्सारी,मोहित राय जैसवाल,मोनू कुमार,रोहित गौतम,पुरुषोत्तम शर्मा,जितेन्द्र मेहरा,मनीष अरोड़ा,जयवीर राणा,अनुज प्रताप, शहजाद अंजुम,सतीश आजाद,गौरव बजाज,संतोष कश्यप,राम कुमार इत्यादि थे।इस मोके पर एन्टी क्रप्शन क्राईम के संरक्षक अवतार सिंह गिल,रियाज हेदर,गुलशन निरंकारी भी मोजूद रहे।


*रिपोर्ट--कमल कश्यप/अनिल कश्यप*

I BUILT MY SITE FOR FREE USING