तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर
************************
सहारनपुर- सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा आज एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए,इस गिरोह के पांच शातिरो को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की। इन शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 बाईके भी बरामद कर ली।यही नही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे,कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया।
आपको बता दें कि थाना गागलहेडी प्रभारी भानू प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ यहां जैन बाग के पास तिवाया रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे,कि अचानक कुछ युवक पुलिस को देखते ही अपनी-अपनी बाईको से भागने लगे,गागलहेडी पुलिस ने भी अपनी हिम्मत नही हारी,ओर कुछ ही दूरी पर इन सभी को चोरी की बाईको सहित पकड़ लिया।पकड़े गये बदमाश राहुल पुञ नरेश,तालिब उर्फ शालू पुञ तथ्य,आरिफ पुञ नोशाद,सालिम पुञ सलीम, तथा समीर पुञ अल्ताफ सभी निवासी ग्राम धडकोली थाना गागलहेडी की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न प्रदेशों से चुराई गयी 11 मोटर साइकिल तो बरामद की ही, साथ ही इनकी तलाशी लेने पर दो देशी तमन्चे,कारतूस तथा एक अदद चाकू भी बरामद किया।पुलिस ने इन सभी का चालान काटकर जेल भेज दिया हे।पुलिस का कहना हे, कि इस शातिर चोर गैंग की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।एस,एस,पी,दिनेश कुमार पी द्वारा भी इस गैंग के बारे में कुछ अहम जानकारी दी गयी।