सहारनपुर-  गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे 4 बदमाश गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमल कश्यप, सहारनपुर

************************

सहारनपुर- थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट मे फरार चल रहे 4 बदमाशो को पकड़कर जेल भेजा।आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/ क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्त जुल्फिकार पुत्र  सत्तार निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 239 / 20 धारा 2/3गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत एवं अभियुक्त मारूफ पुत्र इमरान व अभियुक्त आशु पुत्र गुलजार व अभियुक्त आसिफ पुत्र गुलजार निवासी गन ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 78 /20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत ग्राम खुजनावर से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


I BUILT MY SITE FOR FREE USING